Navodaya Cut-Off Marks 2025 Class 6: OBC, SC, ST Qualifying/Passing Marks

Navodaya Cut-Off Marks 2025 Class 6: OBC, SC, ST Qualifying/Passing Marks

Navodaya Cut-Off Marks 2025 : दोस्तों अगर आप जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की गई Entrance Exam में शामिल होने वाले हैं तो आज का यहां आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है । क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आप लोगों को Navodaya Cut-Off Marks 2025 Class 6th की जानकारी पूरी विस्तार पूर्वक नीचे निर्देश के माध्यम से देने वाले हैं ।

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति सिर्फ उन छात्र-छात्राओं को एडमिशन देती है । जो नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कट-ऑफ अंक को पार कर लेते हैं । ऐसे में अगर आप 18 जनवरी 2025 को कक्षा 6वीं की नवोदय परीक्षा मैं बैठने वाले हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि आपका 2025 में कट ऑफ क्या रहने वाला है ।

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में JNV Class 6 Cut off Marks 2025 की पूरी जानकारी डिटेल में देने वाले हैं इसलिए आप लोग नीचे दिए गए सभी निर्देश को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक जरूर पढ़ें ।

Navodaya Result 2025, JNVST Class 6 & 9 Selection List PDF, Cut Off Marks

Navodaya Cut-Off Marks 2025 Class 6

वैसे तो नवोदय कक्षा 6th के कट ऑफ मार्क्स फाइनल रिजल्ट जारी होने के 1 महीने बाद जारी किया जाता है । जो परीक्षार्थी इस कट ऑफ को पार कर लेते हैं उनका नाम चयन सूची में आता है । जो छात्र-छात्राएं इस न्यूनतम योग्यता अंकों पर कर लेते हैं उन्हें ऐडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है । इसके बावजूद अगर आप कटक अंग के बारे में और भी डिटेल में जानना चाह रहे हैं तो नीचे निर्देश के माध्यम से डिटेल में बताया गया है ।

Navoday Class 6th Cut-off Marks 2025

जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति कक्ष छवि के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है । इस प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन और विभिन्न कारकों के आधार पर कटक अंक तैयार किए जाते हैं । इस अंक को पार करने वाले छात्र-छात्राएं आसानी से नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले पाते हैं ।

Navodaya Cut-Off Marks 2025
Navodaya Cut-Off Marks 2025

ऐसे में अगर आप भी नवोदय विद्यालय द्वारा 2025 में जारी किए जाने वाले एक्सपेक्टेड कट ऑफ के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कुछ इस प्रकार दिया गया है ।

Navodaya Expected Cut-off Marks 2025 Class 6th

Category Expected Cut-off Marks
General 71-76
OBC 69-70
SC 60-68
ST 55-60

Navodaya Cut off Marks Selection List 2025

नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा पूरा होने के बाद जल्द ही कक्षा छवि के लिए जिलेवार रिजल्ट 2025 जारी की जाएगी । इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से चयन सूची (Selection List)जारी की जाएगी । यह चयन सूची छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है जिन पर छात्रों का नाम और रोल नंबर चयन सूची में रहती है ।

Navoday Class 6th Exam Pattern 2025

नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित छवि की प्रवेश परीक्षा के लिए 2 घंटे में अंकगणित भाषा और योग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं जिसे टेबल के माध्यम से कुछ इस प्रकार से समझाया गया है :-

Subject Name Total No. Of Questions Marks
Mental Ability Test 40 50
Arithmetic Test 20 25
Language Test 20 25
Total 80 100

Some Soecial things for addmission in navodaya vidyalaya

  • नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नवोदय विद्यालय में अधिक से अधिक 80 छात्रों का चयन हर वर्ष किया जाता है ।
  • जिसमें कुल सीटों में से एक तिहाई सीट लड़कियों के लिए आरक्षित होती है ।
  • पूरे देश भर में 27 राज्यों में 8 केंद्र शासित प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय हैं ।

Navodaya Result 2025, JNVST Class 6 & 9 Selection List PDF, Cut Off Marks

Some Important Links 

Navodaya Expected Cut-off Marks 2025 Class 9th Click Here
Official Website Click Here
Telegram Group Join Now
Home Page Click Here

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. What is the cut-off marks for Navodaya 2025

The anticipated JNV Class 6 Cut Off for 2025 ranges as follows: 71 to 76 for General category, 69 to 70 for OBC, 60 to 68 for SC, and 55 to 60 for ST category.

2. When was the navodaya exam in 2025

The Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) has scheduled the NVS Class 6 entrance exam for Phase 1 on January 18, 2025, and Phase 2 on April 18, 2025. Additionally, the JNV Class 9 entrance exam will be held on February 8, 2025.

3. What are the passing marks of the navodaya exam 2025

Expected Navodaya Class 9 Cutoff Marks for 2025 are as follows:

  • General: 80-85
  • OBC: 75-79
  • SC: 71-74
  • ST: 65-70

4. How many marks do you need to pass navodaya Class 6

To pass the Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST) for Class 6, students must perform well on the 100-mark exam. This test is conducted annually by CBSE.

Leave a Comment