Navodaya Admit Card 2025 Class 6 Out, JNVST Phase 1, 2 Admit Card Download Link

Navodaya Admit Card 2025 Class 6 Out, JNVST Phase 1, 2 Admit Card Download Link

Navodaya Admit Card 2025 : जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2025 का आयोजन 18 January 2025 और 12 April 2025 को किया जाएगा । ऐसे में जितने भी छात्र एवं छात्राएं 18 जनवरी 2025 को संपन्न होने वाले कक्षा 6वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं । उनका एडमिट कार्ड जारी हो चुका है । इस परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं शामिल होने वाले हैं जिनमें सभी परीक्षार्थी को अपना एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है ।

ऐसे में अगर आप भी 18 जनवरी 2025 को आयोजित की गई परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और आपने अभी तक Admit Card Download नहीं किया है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है । जिसमें हम आप लोगों को JNV Class 6 Admit Card Download करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे और साथ ही डाउनलोड करने की लिंक भी प्रदान करेंगे । ताकि आप अपना एडमिट कार्ड बिना किसी परेशानी के डाउनलोड कर पाएं ।

JNVST Class 6 Section-Wise Exam Pattern

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रवेश परीक्षा को दो अलग-अलग फेज में बांटा है । पहला फेज 18 जनवरी 2025 को संपन्न कर लिया जाएगा और वही दूसरा पेज अप्रैल माह में 12 तारीख को आयोजितकिया जाएगा । जिसका एडमिट कार्ड भी अप्रैल माह में ही जारी किया जाएगा ।

Navodaya Admit Card 2025
Navodaya Admit Card 2025

यह परीक्षा बिल्कुल ऑफलाइन मोड में OMR शीट पर लिया जाएगा जिसमें कुल 80 प्रश्न होंगे । जो कुल 100 अंकों का होगा । और इस परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट की होगी । वही आपका परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 01:30 बजे तक होगी । जिसे आप नीचे दिए गए तालिका से भी समझ सकते हैं :-

Sl.No. Subject Marks
1 English 15
2 Hindi 15
3 Maths 35
4 Science 35

JNVST Class 6th Admit Card 2025 Exam Day Instructions

दोस्तों नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करता है । जिन्हें सभी परीक्षार्थी को फॉलो करना अनिवार्य है :-

  • NVS Class 6 की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ।
  • परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
  • JNVST Class 6 परीक्षा मैं बैठने की अनुमति के लिए एडमिट कार्ड 2025 ले जाना अति आवश्यक है ।
  • दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पेपर पूरा करने के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया जाएगा ।
  • ओएमआर शीट पर लिखने के लिए केवल नीले या काले बॉल पेन की अनुमति है ।
  • पेंसिल का उपयोग वर्जित है ।

Details Mentioned on JNV Admit Card 2025 Class 6

दोस्तों अगर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए इन सभी जरूरी जानकारी को एक बार अच्छी तरह से जरूर चेक कर लें :-

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • JNVST छठी परीक्षा तिथि 2025
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • महत्वपूर्ण निर्देश

Step to Download Navodaya Vidyalaya Admit Card 2025 Class 6

दोस्तों अगर आप 18 जनवरी 2025 को नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर आप आसानी से अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं :-

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर JNVST Admit Card 2025 Class 6 का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
  • जिसमें आपको अपना पंजीकरण संख्या तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा ।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा ।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ।

Some Important Link

JNVST Admit Card 2025 Class 6 Click Here
Telegram Group Join Now
Home Page Click Here
Official Website Click Here

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. When will NVS admit card 2025 for class 6 be released?

The NVS admit card for the Class 6 Phase 1 entrance exam 2025 will be released soon, with the exam scheduled to take place on January 18, 2025. For more details, visit: https://jnvbanda.org/

2. What are the expected release date for NVS admit card 2025 class 9?

The NVS admit card for Class 9 entrance exam 2025 was made available on January 9, 2025.

3. How can I download my NVS admit card 2025?

Go to the official NVS website, log in using your credentials, and retrieve the admit card from the specified section.

4. Do I need to bring anything else with my JNV admit card 2025?

Students are required to bring their school ID, a copy of their application form, and the JNVST 2025 admit card.

5. What details are mentioned on the NVS admit card 2025?

The admit card contains your name, roll number, details of the exam center, and the exam date.

6. Can I change my exam centre after downloading the NVS admit card 2025?

Once the admit card is issued, the exam center assigned cannot be altered.

7. Which languages are available for the jnvst examination 2025?

The exam is usually held in Hindi, English, and the regional language of the respective state.

Leave a Comment